LIC me agent kaise bne

                          LIC me agent kaise bne ( एलआईसी में एजेंट कैसे बने)

भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है 1956 से लगातार तरक्की करती आ रही है आज एलआईसी के साथ 12 लाख से ज्यादा एलआईसी एजेंट काम कर रहे हैं इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही पार्ट टाइम या फुल टाइम में काम करते हैं जहां पर आज रोजगार के अवसर लोगों के पास नहीं है वहीं पर भारतीय जीवन बीमा निगम आज भी लाखों लोगों को रोजगार के अवसर दे रही है

बीमा एजेंट की योग्यता क्या है?

कोई भी व्यक्ति पुरुष या महिला जो 18 साल से अधिक की आयु का है, दसवीं पास है और रोजगार की तलाश में है या फिर अपनी आमदनी बढ़ाना चाहता है वह एलआईसी के साथ जुड़कर पार्ट टाइम में या फुल टाइम में कार्य करते हुए अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है

एलआईसी एजेंट को क्या फायदा मिलता है?

एलआईसी एजेंट के पास अनेकों अवसर होते हैं वह जितनी चाहे उतनी आमदनी एलआईसी से कमा सकता है भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट को महीने में दो बार आमदनी मिलती है 1 से 15 का जो भी कार्य वह करता है उसकी आमदनी उसे 16 से 20 तारीख तक मिल जाती है इसी तरह 16 से 31 तारीख तक किए गए कार्य की कमीशन एलआईसी एजेंट को अगले माह 1 तारीख से 5 तारीख तक उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है कमीशन के अलावा समय-समय पर एलआईसी की तरफ से अवॉर्ड्स और कंपटीशन भी आते रहते हैं इन कंपटीशन में सफलतापूर्वक टारगेट को पूरे करने पर अनेकों तरह के उपहार एलआईसी एजेंट को दिए जाते हैं

भारतीय जीवन बीमा निगम में एलआईसी एजेंट के पदोन्नति के भी अनेकों अवसर समय-समय पर आते रहते हैं अच्छा कार्य करने पर उनको क्लब मेंबर शिप के माध्यम से कमीशन से अलग बहुत सारे अनेकों तरह के फायदे दिए जाते हैं जैसे मोटरसाइकिल लैपटॉप कंप्यूटर बड़ी गाड़ी घर बनाने के लिए ब्याज मुक्त लोन आदि

एलआईसी में एजेंट बनने के लिए आपकी योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड दसवीं का सर्टिफिकेट जिसके ऊपर आपकी आयु लिखी होती है होना चाहिए यह डॉक्यूमेंट आप एलआईसी के नंबर वन विकास अधिकारी श्री विनय कुमार शर्मा द्वारा एलआईसी में जमा कराने पर आपका एलआईसी से जुड़ने का प्रोसीजर शुरू हो जाता है 

इसके लिए सबसे पहले एलआईसी में आप का रजिस्ट्रेशन होता है फिर ट्रेनिंग होती है 25 घंटे की उसके बाद आईआरडीए का 1 घंटे का ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है जिस में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है यह 50 नंबर का पेपर होता है जिसमें से आपको केवल 17 नंबर लेने होते हैं पास होने पर आपको एलआईसी एजेंट का कोड दे दिया जाता है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा की LIC me agent kaise bne

 

एलआईसी एजेंट बनने में कितनी फीस लगती है

एलआईसी में एजेंट बनने के लिए फीस भी लगती है यह फीस होती है 850 रुपए, जिसमें रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग और एग्जाम फीस तीनों शामिल है 15 से 20 दिन का समय लगता है पूरे प्रोसीजर को कंप्लीट होने में, मतलब यह है कि 15 से 20 दिन के अंदर आप एलआईसी एजेंट बन जाते हैं एलआईसी एजेंट के तौर पर बिजनेस शुरू हो जाता है

lic agent kaise bane online apply

एलआईसी में एजेंट कैसे बने

एलआईसी एजेंट एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें वह दूसरों की मदद करते हुए अपनी तरक्की करते हैं, समाज में एलआईसी एजेंट का बहुत अधिक योगदान होता है लोगों के परिवार को सुरक्षा देने का कार्य एलआईसी एजेंट करता है हिंदू साहित्य में कहा गया है जो दूसरों का भला करता है वह भगवान से कम नहीं होता | एलआईसी एजेंट लोगों को लोगों की मदद करता है उनकी जिम्मेदारियों को समय से पूरा करने में जैसे बच्चों की पढ़ाई बच्चों की शादी बुढ़ापे में पेंशन की व्यवस्था करना आदि और कभी आकस्मिक दुर्घटना होने के बाद भी वह परिवार के साथ खड़ा रहता है एलआईसी एजेंट सबसे सम्मानित व्यवसाय है

LIC में एजेंट की सैलरी कितनी होती है?

वैसे तो एलआईसी एजेंट की सैलरी (lic agent salary )नहीं होती वह पूरी तरह से कमीशन के आधार पर एलआईसी से जुड़े होते हैं और कमीशन ही उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत होता है लेकिन यदि एक एलआईसी एजेंट अपने व्यवसाय को अच्छे से करें तो वह किसी भी नौकरी पेशा व्यक्ति से ज्यादा कमा सकता है और यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि वह कितनी आमदनी इस व्यवसाय से अर्जित करना चाहता है LIC एजेंट का कमीशन 10000000 रुपए वार्षिक से भी अधिक हो सकता है, संभावनाएं अपार हैं लेकिन निर्भर करता है उस व्यक्ति पर कि वह कितनी तरक्की करना चाहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *