LIC agent (एलआईसी एजेंट)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में आज लाखों लोग अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, इन अभीकर्ताओं (Agents) की समय-समय पर मीटिंग भी होती रहती है,
मीटिंग कई प्रकार की होती है, कुछ मीटिंग ट्रेनिंग के लिए रखी जाती हैं जिसमें एलआईसी एजेंट को ब्रांच में आना पड़ता है कुछ मीटिंग ऑनलाइन रखी जाती हैं जिसमें एलआईसी एडवाइजर LIC advisor अपने घर से ही कंप्यूटर पर लॉगिन करके मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं और कुछ मीटिंग महीने में एक बार होती हैं जिसमें सभी एलआईसी एजेंट को ब्रांच बुलाया जाता है इसमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के उच्च अधिकारी भी अक्सर मीटिंग लेते हैं जैसे शाखा प्रबंधक (Branch Manager) और कई बार तो मंडल स्तर के अधिकारी भी मीटिंग लेते हैं
इन मीटिंग का मुख्य उद्देश्य होता है एलआईसी एजेंट LIC agent को एलआईसी से संबंधित पॉलिसी LIC policy के बारे में जानकारी देना, उनके बारे में एलआईसी एजेंट LIC agent को अपडेट करना उनके द्वारा किए गए अच्छे काम पर उनको सम्मानित करना |
जो एलआईसी एजेंट LIC agent इन मीटिंग में लगातार जाता रहता है वह पूरी तरह से अपडेटेड होता है उसे एलआईसी की सभी पॉलिसी (LIC Policy) और उनसे संबंधित सारी जानकारी होती है कोई भी पॉलिसी होल्डर LIC policyholder अगर उनसे इसके बारे में चर्चा करता है तो वह कॉन्फिडेंस के साथ उनको पॉलिसी संबंधित जानकारी दे पाते हैं और ऐसे एलआईसी एजेंट का काम भी अच्छा होता है
एलआईसी मैं होने वाली मीटिंग की कुछ तस्वीरें


यदि आप भी रोजगार की तलाश में हैं या फिर अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फॉर्म को जरूर से भरें
LIC Agent recruitment Form
क्या एलआईसी एजेंट के लिए मीटिंग में जाना अनिवार्य है?
एलआईसी एजेंट एलआईसी के साथ बिजनेस पार्टनर की तरह काम करते हैं जितना बिजनेस वह जनरेट करते हैं उतनी ही आमदनी उनको होती है शाखा में एलआईसी एजेंट की मीटिंग इसलिए की जाती है ताकि वह एलआईसी पॉलिसी से मिलने वाले फायदों के बारे में जागरूक रह सके और अपने पॉलिसीहोल्डर को उनके बारे में विस्तार से बता सके इसीलिए यदि एलआईसी एजेंट मीटिंग में जाता है तो उसका ही फायदा है
एलआईसी से जुड़ने के लिए एलआईसी एजेंट की क्या योग्यता होनी चाहिए? What is the qualification of LIC agent?
कोई भी व्यक्ति जो 18 साल की आयु से अधिक का है और दसवीं पास है तथा उसके पास दसवीं के डाक्यूमेंट्स और पैन कार्ड आधार कार्ड हैं वह एलआईसी एजेंट के रूप में आवेदन कर सकता है