Mahila Career Agent LIC Apply Now!

Mahila Career Agent LIC के साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण

क्या है Mahila Career Agent LIC में  
LIC, भारत की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित जीवन बीमा कंपनियों में से एक, ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महिला करियर एजेंट योजना शुरू की है। यह अनोखी पहल LIC के विविधता और समावेशन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो महिलाओं के लिए करियर के अवसर पैदा करती है।

Mahila Career Agent LIC

Mahila Career Agent LIC

पारंपरिक LIC एजेंटों से अलग, इस योजना के तहत भर्ती होने वाली महिलाओं को पहले तीन वर्षों तक fixed Stipend मिलता है, साथ ही पॉलिसी बिक्री से मिलने वाले कमीशन भी मिलती है  यानि Stipend भी और commission भी | इससे महिलाओं को आर्थिक स्थिरता मिलती है और वे आत्मविश्वास के साथ अपने professional life की शुरुआत कर सकती हैं।

 

Mahila Career Agent LIC की मुख्य विशेषताएं

  • Fixed Stipend: करियर के पहले तीन वर्षों तक कमीशन के अलावा निश्चित स्टाइपेंड प्राप्त होता है। पहले साल 7000 रु महीना, दूसरे साल 6000 रु महीना और तीसरे साल 5000 रु महीना | यदि 3 साल के stipend को टोटल करे तो ये 216000 हो जाता है उसके बाद LIC की renewal income शुरू हो जाएगी तो कभी पैसे की कमी नहीं होगी 
Mahila Career Agent LIC

Mahila Career Agent LIC

  • Flexible working hours: महिला करियर एजेंट अपने कार्य का समय स्वयं तय कर सकती हैं, जिससे यह योजना गृहिणियों और छात्रों के लिए आदर्श है। साथ ही उन महिलाओं के लिए भी यह योजना किसी वरदान से काम नहीं जो अपनी आमदनी को बढ़ाकर आत्मनिर्भर होना चाहती हैं

 

  • Detailed Training: LIC संरचित प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिससे एजेंट्स आवश्यक कौशल विकसित कर सकें। विनय कुमार शर्मा, विकास अधिकारी का खुद का एक अपना ट्रेनिंग पोर्टल है जिसके माध्यम से महिला कैरियर एजेंट को हर चीज की नॉलेज डिटेल में दी जाती है 

 

  • Huge Earning Potential:LIC में MDRT एजेंट वह होता है जो एक वर्ष में 9,84,900 कमा लेता है एक COT एजेंट वह होता है जो 1 वर्ष में लगभग 30 लाख रुपए कमा लेता है एक TOT एजेंट वह होता है जो एक वर्ष में 60 लाख रुपए कमा लेता है यदि कोई महिला कैरियर एजेंट लगातार 5 साल MDRT हो जाती है तो प्रथम कमिशन की कमाई के साथ-साथ उसे 75000 महीना की रेनवाल कमीशन(Renewal and Hereditary Commission) भी मिलने लग जाती है और आज के इस समय में इतनी आमदनी किसी दूसरे बिजनेस में नहीं हो सकती इसीलिए इस योजना का लाभ जरूर उठाएं Mahila Career Agent LIC सिर्फ एक नौकरी नहीं है, बल्कि यह आपके समुदाय में योगदान देने और आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने का अवसर है। आज ही महिला कैरियर एजेंट बनने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को अवश्य भरें                 

    To join महिला करियर एजेंट योजना, Register Now!

                                   

Mahila Career Agent LIC योजना क्यों चुनें?

LIC भारतीयों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। महिला करियर एजेंट LIC योजना के साथ, यह संगठन महिलाओं को एक सहायक और लाभकारी करियर पथ प्रदान करता है।

इस योजना के माध्यम से महिलाएं LIC एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं साथ ही साथ जब महिला कैरियर एजेंट को 3 साल हो जाते हैं और उसकी अच्छी आमदनी हो जाती है तो उसे भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी पद पर भी चयनित करके सरकारी नौकरी भी मिल सकती है

महिला कैरियर एजेंट बनने का क्या प्रक्रिया है?

कोई भी महिला जो 18 वर्ष की अधिक की आयु की है तथा दसवीं पास है वह महिला कैरियर एजेंट स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती है नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर भी आप अप्लाई कर सकते हैं जब आप इसको अप्लाई करते हैं तो आपको विकास अधिकारी विनय कुमार शर्मा जी की तरफ से कॉल आती है और आपका रजिस्ट्रेशन LIC में कर दिया जाता है इसके बाद आपकी आईआरडीए(IRDA) की ट्रेनिंग होती है और फिर IC 38 का एग्जाम भी होता है इस एग्जाम को पास करने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम महिला कैरियर एजेंट का कोड अलॉट कर देता है और पूरे भारत के अंदर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से करियर शुरू कर सकते हैं

महिला कैरियर एजेंट बनने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी??

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पैन कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. दसवीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट जिसके ऊपर आपकी जन्मतिथि लिखी हो
  5. अधिकतम शैक्षणिक योग्यता का प्रूफ(Highest Qualification Proof)
  6. डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature)
  7.  बैंक डिटेल्स (Cancel Cheque/Bank Passbook/Bank Statement)

 

Mahila Career Agent LIC बनने के लिए लगने वाली फीस

LIC में महिला कैरियर एजेंट स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपको ₹650 की फीस भी देनी होगी जिसमें 150 रुपए भारतीय जीवन बीमा निगम की फीस होती है और ₹500 आईआरडीए की एग्जाम की फीस होती है

Mahila Career Agent LIC
Mahila Career Agent LIC
Mahila Career Agent LIC
Mahila Career Agent LIC

यदि इसके अलावा भी आपका कोई सवाल है तो नीचे दिए गए फॉर्म को जरूर भरें आपके सभी सवालों का संतोषजनक उत्तर दिया जाएगा