Tag Archives: marketing job in job fair

Employment in Job fair

दिल्ली सरकार का रोजगार मेला ( JOB FAIR 2018)

दिल्ली सरकार ने फरवरी 2018 में दिनांक 15 और 16 को दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में एक रोजगार मेला (Employment in Job fair) आयोजित किया इसमें बहुत सारी अलग-अलग कंपनियों ने भाग लिया और लोगों को रोजगार प्रदान किए

बहुत सारे युवा, युवतियां और जरूरतमंद लोग इस रोजगार मेले में पहुंचे इस उम्मीद के सहारे कि उनको भी उनकी पढ़ाई लिखाई के मुताबिक रोजगार मिलेगा

कंपनियां लोगों की उनकी एजुकेशन, अनुभव और पर्सनालिटी के आधार पर लोगों को शॉर्टलिस्ट कर रही थी और पैकेज दे रही थी ।

दिल्ली जैसे शहर में एक परिवार का गुजारा करने के लिए कम से कम 30 से ₹40 हज़ार प्रतिमाह की आमदनी तो चाहिए

Employment in Job Fair

Employment in Job Fair

बहुत से लोग ऐसे थे जिनकी एजुकेशन उतनी अधिक नहीं थी और इसी कारण से वे लोग कम तनख्वाह(आमदनी) पर भी इन कंपनियों में काम करने के लिए तैयार थे

बेरोजगारी इतनी अधिक है कि लोग, जिन्होंने इंजीनियरिंग की है, और छोटे शहरों से दिल्ली में रोजगार के लिए आए है किसी भी आमदनी पर काम करने के लिए तैयार है

(Employment in Job fair ) हर व्यक्ति जो वहां आया था एक भेड़ चाल में खोया हुआ था 10 से 15 हजार रुपए महीना की आमदनी के लिए वह यह ना समझते हुए कि कितना पैकेज उसे मिलेगा, कितने घंटे कार्य उसे करना पड़ेगा, क्या कार्य होगा, सिर्फ लंबी लंबी लाइनों में लगे हुए थे

इसी रोजगार मेले में एक कंपनी थी जो मौका दे रही थी लोगों को ₹50000 महीना तक कमाने का, योग्यता भी मात्र दसवीं पास, अनुभव हो या ना हो लेकिन व्यक्ति यदि महत्वकांशी,मेहनती और जरूरतमंद हो तो बिना किसी कंडीशन के उसे शॉर्टलिस्ट कर रही थी कंपनी का नाम था भारतीय जीवन बीमा निगम( भारत की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था)

Employment in Job Fair

भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से रोजगार मेले में पहुंचे “विकास अधिकारी -विनय कुमार शर्मा” कहते हैं यदि कोई व्यक्ति जीवन में किसी भी कारण से अच्छी एजुकेशन ना ले पाया हो, महत्वकांशी हो और जीवन में वह सब पाने के लिए जो एजुकेशन की कमी से वह नहीं ले पाया तो भारतीय जीवन बीमा निगम उनके लिए उनको वह सब कुछ दे सकती हैं जो किसी मल्टीनेशनल कंपनी में एक बहुत अच्छे संस्थान से लाखों रुपए खर्च करके MBA किए हुए व्यक्ति को मिलता है

बहुत अच्छी एजुकेशन का मतलब है लगातार हर स्तर पर (मैट्रिक में 90 परसेंट से अधिक, हायर सेकंडरी में 90% से अधिक, अच्छे कॉलेज के एडमिशन के लिए एंट्रेंस में 90% से अधिक,नौकरी मिलते हुए इंटरव्यू में 90% से अधिक) ऐसे लोगों को तो मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छा पैकेज मिलेगा ही लेकिन किसी भी कारण से यदि कोई व्यक्ति,किसी भी स्तर पर अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाता है और उसे मल्टीनेशनल कंपनी में एक अच्छा पैकेज नहीं मिल पाया तो भी भारतीय जीवन बीमा निगम में वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य करके, मेहनत करके, उतनी ही आमदनी कमाई जा सकती है जितनी की लगातार बहुत अच्छी पढ़ाई करते हुए एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करते हुए व्यक्ति को मिलती है

भारतीय जीवन बीमा निगम में ऐसे बहुत सारे वित्तीय सलाहकार हैं जो साल भर में एक या दो लाख रुपया नहीं बल्कि करोड़ों रुपए कमाते हैं और वह भी स्वतंत्र रूप से कार्य करके और अपने जीवन को अपने हिसाब से जीते हैं

Employment in Job Fair

देश का नंबर वन वित्तीय सलाहकार जो भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्य करता है श्री भरत पारिख लगभग 9 करोड रुपए साल में कमाते हैं

विनय कुमार शर्मा -विकास अधिकारी काम आना है जिस किसी को भी जीवन में कभी भी ऐसा महसूस हो रहा है कि उसे उसकी योग्यता के आधार पर आमदनी नहीं मिल रही, पैकेज उतना नहीं मिल रहा उसे बिल्कुल भी हताश होने की जरूरत नहीं है जीवन में कभी भी सारे रास्ते बंद नहीं होते हैं आज भी बहुत सारे ऐसे अवसर मौजूद हैं जहां से अपने मन मुताबिक पैसा कमाया जा सकता है और अपने सारे सपने पूरे किए जा सकते है (Employment in Job fair)

विनय शर्मा जी शाखा 11ए के नंबर वन के विकास अधिकारी हैं और उनका कार्यक्षेत्र पूरी दिल्ली और एनसीआर में है और आज सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो उनके मार्गदर्शन से अपने सारे सपने पूरे कर रहे हैं

तो भले ही दिल्ली सरकार का रोजगार मेला जो कि फरवरी के माह में था खत्म हो गया हो लेकिन विनय शर्मा जी का कहना है उनके पास रोजगार की कमी नहीं है और उनकी शाखा में हमेशा जरूरतमंद लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध रहता है यदि कोई व्यक्ति लाखो करोड़ो रूपये कामना चाहता है भले ही पार्ट टाइम है या फुल टाइम विनय शर्मा जी को संपर्क करें और उनके मार्गदर्शन से अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं

Employment in Job Fair